चर्चा आज की
सीतापुर जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार सीतापुर मे किया गया। कार्यक्रम मे कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गणों के साथ ही विभिन्न विकास खण्डों के किसान एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम भूमि संरक्षण अधिकारी सीतापुर द्वारा उपस्थित समस्त किसान एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सीतापुर के द्वारा बैठक मे उपस्थित कृषको को वर्तमान समय मे फसलों मे लगने वाले रोग/कीट से फसलों को बचाने हेतु आवश्यक सुझाव दिये। भूमि संरक्षण अधिकारी सीतापुर ने कृषक भाईयांे को गत माह के किसान दिवस मे प्राप्त शिकायतांे की निस्तारण आख्या को पढ़कर सुनाया। गत माह मे प्राप्त 10 शिकायतों के सापेक्ष 08 शिकायतों का निस्तारण हो पाया। आज की बैठक में कृषकों द्वारा अधिकतर शिकायतों विघुत विभाग/नहर विभाग/सिंचाई विभाग/विकास खण्ड स्तर से संबंधित शिकायतों की गयी। उक्त आज प्राप्त शिकायतों को अध्यक्ष महोदय द्वारा सुना गया व संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त बैठक समापन की घोषणा की गयी।




