नियमों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां नाबालिग बच्चों से कराई जा रही मनरेगा में मजदूरी
एक ही फोटो पांच मास्टर रोल में फोटो से फोटो किया जा रहा अपलोड
चर्चा आज की




संवाददाता सीतापुर
विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत कुतुबपुर में मनरेगा में प्रधान रोजगार सेवक तकनीकी सहायक की मिली भगत से जमकर हो रहा भ्रष्टाचार नाबालिक बच्चों से कराई जा रही मजदूरी वहीं पांच मास्टर रोल में एक ही लोगों के फोटो से फोटो हुए अपलोड आखिर 48 मजदूरों की भारी भरकम धनराशि किसके खाते में जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार मनरेगा में किया जा रहा है रोजगार सेवक से कार्य मांगने पर उनके द्वारा बताया जाता है कि इस समय कार्य नहीं लेकिन सुबह के समय 5 से 7 लोगों को खड़े कर फोटो से फोटो खींचकर अपलोड कर लेबरों की संख्या दिखाकर फर्जी जॉब कार्डों पर लाखों की धनराशि निकाली जा रही है जिम्मेदार मौन है कराए जा रहे कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है अगर देखा जाए तो ग्राम पंचायत के अन्य कार्यों में भी ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक नहीं पहुंच पा रहा है इससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है
आखिर किसके इशारे पर नाबालिग बच्चों से मनरेगा में कराया जा रहा कार्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना में नाबालिग बच्चों से काम लेने का कोई प्रावधान नहीं है फिर भी यहां के प्रधान, रोजगार सेवक मिलकर नाबालिग बच्चों को खड़ा कर फोटो से फोटो खींचकर अपलोड कर भारी भरकम धनराशि हड़पने का कार्य कर रहे हैं
जब इस प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी बिसवां से सम्पर्क करनें का प्रयास किया गया तो उनके फोन पर घंटी जाती रही परंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया जिससे इनका पक्ष नहीं मालूम हो सका
