एसडीओ रमेश सोनी ने बताया कि, गर्मी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए फरवरी में अनुरक्षण माह मनाया जा रहा
महराजगंज/रायबरेली: बिजली विभाग अभी से गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारियों में जुट गया है। इसमें आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष के निर्देश पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। सभी बिजली स्टेशन अफसरों से विवरण मांगा गया था, इसी के तहत एसडीओ महराजगंज रमेश सोनी के नेतृत्व में विद्युत पावर हाउस स्टेशन महराजगंज, जिहवा और चंदापुर में साफ सफाई सहित अन्य कार्य युद्ध स्तर करवाए पर जा रहे हैं।
आपको बता दें कि, एसडीओ रमेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, गर्मी में विद्युत उपभोक्ताओं को निर्वाध आपूर्ति के क्रम में पावर परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि, विद्युत यंत्रों का सुदृढ़ीकरण, सीटी, पीटी ब्रेकर व रिले को क्रियाशील करने व अनुरक्षण संबंधी कार्य फरवरी माह में पूरा करा लेना है। जिससे गर्मी में बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए कार्ययोजना युद्ध स्तर पर तैयार कराई जा रही है। विभाग की तरफ से बीते साल अक्तूबर माह में अनुरक्षण कार्य कराए गए थे, इसके बाद भी तमाम कार्य अभी शेष हैं। उन्होंने बताया कि, कारपोरेशन स्तर से फरवरी में अनुरक्षण माह मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें मरम्मत संबंधी सभी कार्य पूरे किए जा रहें हैं। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न्न करने वाले पेड़ों की छंटाई, जर्जर तारों को ठीक करने, घरों की छतों से गुजरे विद्युत तारों को हटाने, वितरण परिवर्तकों की अर्थिंग के कार्य भी कराए जाने हैं।एसडीओ रमेश सोनी ने बताया कि, गर्मी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए फरवरी में अनुरक्षण माह मनाया जा रहा। विद्युत आपूर्ति में आने वाली दिक्कतों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जिससे गर्मी शुरू होने से पहले मरम्मत के सभी कार्य पूरे कराए जा सकें।





