*राष्ट्र और समाज हित के लिए अटल जी के इरादे थे अटल-मिथलेश पयाशी*
मध्य प्रदेश के जनप्रिय नेता जन नायक यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उमरिया जिले के बाँधवगढ़ विधानसभा अंतर्गत नवरोजावाद में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया, उन्होंने अटल जी को राष्ट्रभक्ति और जनसेवा का प्रतीक और राजनीति का अजातशत्रु बताया, आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अटल जी ने जो किया उससे लोकतंत्र जिन्दा है उन्होंने देश के लिए जो किया उससे उनका कद बहुत बड़ा हो गया, उनके कद के सामने पद भी छोटे पड़ जाते थे, आज के पुनीत अवसर पर प्रभारी मंत्री आदरणीय नागर जी, पूर्व कैविनेट मंत्री एवं मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह जी बाँधवगढ़ विधायक श्री शिवनारायण जी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष उमरिया जिले में जिसने भाजपा को नए आयाम दिए कद्दावर नेता आदरणीय मिथलेश पयाशी जी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष अग्रवाल जी पूर्व सांसद श्रीज्ञान सिंह जी सहित भाजपा के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारियो की उपस्थिति रही।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने कहा कि हमने पर अटल जी को करीब से देखा है। देश को लोकतंत्र का एक नायक अटल जी के रूप में मिला। कोई नेता पक्ष में हो या विपक्ष में, एक जैसी भाषा बोले, ये हमने अटल जी के व्यक्तित्व में ही देखा है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया था। अटल जी भारत माता के सच्चे सपूत थे। उन्होंने 50 साल तक विपक्ष में बैठकर लोकतंत्र और संसदीय परम्पराओं को सशक्त करने का अभूतपूर्व कार्य किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में आये किसान बंधुओ को खुशखबरी देते हुए बताया कि इसी उपार्जन सत्र से गेहूं की खरीदी 2600 रु कुण्टल होगी। हमारी सरकार किसानों की आय बढ़ाने किसानों को समृद्ध जीवन प्रदान करने हेतु दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य कर रही है।
माननीय मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी ने नगर परिषद नौरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में उमरिया जिले को अनेकों सौगाते देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाए जाएगे। अमिलिहा मानपुर मार्ग तथा बिजौरी मानपुर मार्ग मे सोन नदी में पुल का निर्माण , इंदवार एवं बिलासपुर में महाविद्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। ग्राम गोरैया में 600 मेगावाट की ताप विद्युत इकाई की स्थापना की जाएगी । उमरिया नगर के आस पास चिडिया घर बनाया जाएगा। हांकी की नर्सरी उमरिया में एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया जाएगा । कौडिया एवं पठारी में स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाएगे । सिंहपुर, मणिबाग, धौरखोह तथा टकटई को पर्यटन से जोडा जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगे । प्रदेष सरकार किसानों को बिल मुक्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए क्रमबध्द तरीके से सोलर पंप देगी जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई तो कर ही सकेगे साथ ही आय भी अर्जित कर सकेगे । आपने कहा कि भगवान राम एवं भगवान श्री कृष्ण के पद चिन्ह जहां जहां पडे है उन्हे तीर्थ स्थल बनाया जाएगा। धान एवं गेहू खरीदी पर सरकार बोनस देगी। गेहूं की खरीदी 2600 प्रति क्विटल की जाएगी। दूध का उत्पादन करने वाले पशु पालको से दूध की खरीदी सरकार करेगी तथा उन्हे बोनस भी देगी। आपने कहा कि गोपाल और गाय मिलकर हर गांव को गोकुल बनायेगे ।
आदरणीय मिथलेश पयाशी जी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी लोक नायक थे। अटल जी के लिए राष्ट्र प्रथम था। काग्रेश यानी लोकतंत्र की दुश्मन। सत्ता के खातिर जिसने देश को बाटा और सत्ता मिलने पर देश को लूटा वह है काग्रेश। काग्रेश ने धर्म आधारित देश का बंटवारा किया। काग्रेश अंग्रेजो की बनाई पार्टी है जो आज भी समाज मे फुट डालकर सत्ता हासिल करने का असफल प्रयाश कर रही है। काग्रेश सिर्फ झूठे वादे करने में माहिर है। भाजपा जो कहती है वह करती है। भाजपा के डबल इंजन सरकार के दिव्य कार्यो से गरीब की दिशा और दशा बदल रही है। 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से ऊपर लाये जा चुके है। गरीबों के हर सपने को साकार कर रहे हैं उनके प्रधान सेवक श्री नरेन्द्र मोदी।पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है मोदी सरकार ताकि देश का कोई भी गरीब भूखा न सोए। बाँधवगढ़ विधायक आदरणीय लल्लू भईया ने कहा कि हमारे सरकार का उद्देश्य आम जन का जीवन बदलना है इस हेतु हितग्राही मूलक योजनाएं बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।





