खरबूजे के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित हो: सांसद
बाराबंकी । जनपद के खरबूजे की खेती करने वाले किसानों को बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की समस्या जिला प्रशासन के बस के बाहर की बात है। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री इस गम्भीर प्रकरण में तत्काल हस्ताक्षेप करके खरबूजे की खेती करने वाले किसानों को आवश्यकता के अनुसार बीज उपलब्ध कराकर इसकी खेती पर आये संकट की समस्या का निराकरण कराकर किसानों को कालाबाजारी से बीज खरीदने से निजात दिलाये।
उक्त आशय का अनुरोध स्थानीय सांसद तनुज पुनिया ने प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को जनपद के खरबूजा किसानों को इसका बीज न मिलने की समस्या पर पत्र लिखकर किया है।
सांसद तनुज पुनिया ने कृषि मंत्री को प्रेषित पत्र में लिखा है कि, विगत वर्षों से जनपद के अधिकतर किसान अधिक लाभ के लिये खरबूजे की खेती करते चले आ रहे हैं। लेकिन इस वर्ष उनकी आवश्यकता के अनुसार खरबूजे का बीज न मिलने के कारण इसकी खेती करने वाले किसानों के चेहरों पर मायूसी छायी है। क्योंकि, बाहरी प्रान्तों से कालाबाजारी के द्वारा काफी महंगे दामों पर खरबूजे के बीज खरीदकर खेती कर पाना हर किसान के बस की बात नही है।
जिस पर सांसद तनुज पुनिया ने प्रदेश के कृषि मंत्रालय से तत्काल इस गम्भीर प्रकरण में हस्ताक्षेप करते हुये कहा गया है कि, प्राथमिकता के आधार पर जनपद में खरबूजे के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये, जिससे समय रहते किसान अपनी खरबूजे की खेती कर सके और उसको बीज के लिये मजबूर न होना पड़े।





