सीएचसी खैराबाद में लिखी जा रही बाहर की दवा




डीएम के निर्देश के बाद भी निःशुल्क उपचार का दावा हुआ फेल
खैराबाद सीतापुर सीएचसी खैराबाद में निःशुल्क इलाज का दावा हुआ फेल डीएम ने पिछले दिनों चिकित्सकों को बाहर की दवा न लिखने को लेकर सख्त निर्देश दिया था उसके बाद भी चिकित्सकों की मनमानी जारी है रोगियों को बाहर से महंगे दामों पर दवा खरीदने को विवश होना पड़ रहा है जिससे रोगी व तीमारदार कॉफी परेशान है ।
ताजा मामला मां व बच्चों को लिखी जा रही बाहर की दवा । शाकिया को शरीर में दर्द वह सूजन थी दिखाने डॉक्टर निलेश कुमार वर्मा को दिखाएं कुछ दवाई अंदर से और डॉक्टर पर्ची पर दवा लिखकर दिया कहा बाहर से ले लेना ।
एलिजा को खांसी आ रही थी उनको भी दिखाया उनकी भी दवाई बाहर की लिख दी । आमरा फातिमा का कान बह रहा था । और दिखाया उनके भी दवा बाहर से लिखा। मुबारकपुर से मोना को बुखार,कमजोरी बीपी लो की शिकायत थी । पर्ची पर लिखकर दवा दी कहा गया बाहर की दवा जरूरी है उसे ले लेना ।नेवादा से पंखुड़ी को सर दर्द की शिकायत थी । उन्हें भी बाहर की दवा लिखी गई
