

यूपी बोर्ड की परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों को मिलेगा क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र.
सोनभद्र. जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में अब मनमानी नहीं चलेगी. ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र जारी होगा. प्रत्येक कक्ष में 40 परीक्षार्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक की तैनाती की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी विद्यालयों के शिक्षक होंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सोनभद्र जिले में 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में 46750 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है, लेकिन परीक्षा को नकल विहीन कराने की तैयारी अंतिम दौर में चल रही है. इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से कक्ष निरीक्षक बनाने की प्रक्रिया बदल दी गई है. केंद्र व्यवस्थापक अब सभी कक्ष निरीक्षक अपने विद्यालय के तैनात नहीं कर सकेंगे. बेसिक के 1474 और माध्यमिक के करीब 1340 शिक्षकों का पूरा डाटा पहले ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसके आधार पर उनके परिचय पत्र जारी किया जा रहा है. क्यूआर कोड लगे कंप्यूटराइज्ड परिचय -पत्र में कक्ष निरीक्षक का नाम, ड्यूटी का स्थान, फोटो,विद्यालय का नाम, स्नातक का विषय, अध्यापन का विषय, पद की जानकारी होगी. केंद्रों पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी विद्यालयों के शिक्षक होंगे. 40 परीक्षार्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक की तैनाती की जाएगी. जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह के अनुसार, बोर्ड परीक्षा में लगाए जाने वाले कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाले परिचय पत्र जारी किए जा रहे हैं.



