अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे वकील, सोनभद्र में लगे विरोधी नारे.
सोनभद्र. अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट में संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को सोनभद्र जिले के अधिवक्ता ने कामकाज ठप कर, हड़ताल की. सोनभद्र बार, डिस्ट्रिक्ट बार, टैक्स बार सहित सभी संगठनों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा. राबर्टसगंज कचहरी से सोनभद्र बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने बाइक जुलूस निकाला. सिविल लाइन, बढ़ोली चौराहा,उरमौरा, पुसौली लोढ़ी होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. वह राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, उमेश कुमार मिश्र, उमेश दत्त पाठक, सत्यदेव पांडे, रोशन लाल यादव,विनोद कुमार शुक्ला, प्रदीप सिंह, संजय श्रीवास्तव सहित दर्जनों वकील मौजूद रहे. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने अध्यक्ष जगजीवन सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. इसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य, राजेश यादव,सुरेश सिंह कुशवाहा, चंद्र प्रकाश सिंह समेत दर्जनों वकील उपस्थित रहे. दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन ने भी संशोधन विधेयक के विरोध में कामकाज ठप रखा. काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा. इसमें राजेश देव पांडे, राकेश शरण मिश्रा, कृष्णकांत तिवारी,उमापति पांडे, सुरेंद्र केसरी, राकेश पति त्रिपाठी सहित भारी संख्या में वकील मौजूद रहे.





