पुरइन गांव की सरोज पर फिर टूटा दु:ख का पहाड़, करंट लगने से अधेड़ पति बुरी तरह झुलसा
24 फ़रवरी को आनी है बेटी खुशबू की बारात, अग्निकांड में पहले ही घर-गृहस्थी, दहेज का समान हो चुका था नष्ट
फतेहपुर जिले के खागा तहसील अंतर्गत *पुरइन गांव की रहने वाली सरोज देवी कि मानो ईश्वर कठिन परीक्षा ले रहा है। पति मिंटू सिंह के मानसिक विक्षिप्त होने के चलते बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी पहले ही उसके कंधे पर थी। दो बेटे अभिषेक (17), अंशू (15), दो बेटियों खुशबू (20), ख़ुशी (7) की परवरिश एवं शिक्षा दीक्षा के लिए संघर्ष कर रही सरोज देवी के घर में आग लग गई थी जिसके चलते उसकी घर गृहस्ती के अलावा बेटी खुशबू की शादी के लिए रखा सारा दहेज का सामान भी ख़ाक हो गया था।बताते चले की बेटी खुशबू की बारात 24 फरवरी को आनी है। *दैनिक भास्कर डिजिटल द्वारा अग्निकांड की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था, जिसके चलते कई समाजसेवी संगठन एवं स्थानीय लोग महिला की मदद के लिए आगे आए हैं।मानसिक रूप से विक्षिप्त मिंटू सिंह बीती 20 फरवरी की देर शाम कटोघन रेलवे स्टेशन घूमते हुए पहुंच गया, जहां पर उसे किसी विद्युत उपकरण के गिरफ्त में आने की वजह से करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। यह घटना उस समय घटित हुई जब सरोज देवी बेटी की शादी का निमंत्रण बांटने प्रयागराज गई थी। आसपास मौजूद लोगों ने मिंटू सिंह को पहचानने के बाद इसकी सूचना उसके घर पर दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उपचार के लिए हरदो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए मिंटू सिंह को फतेहपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी धनंजय सिंह ने बताया कि मिंटू सिंह के झुलसने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए हरदो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, किंतु हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने फतेहपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, जिला अस्पताल से भी चिकित्सक ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि कानपुर मेडिकल कॉलेज से भी लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है, ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।





