सीतापुर में मयंक सिंह चौहान के जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली मासिक बैठक सम्पन्न




जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
सीतापुर। मासिक बैठक
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम मासिक बैठक में जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम को ज्ञापन सौंपा तथा पंचायत में साथियों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं देकर स्वागत किया इसके लिए
भूपेंद्र सिंह तोमर ,अशोक सिंह उर्फ पप्पू,अलविंदर सिंह ,गुड़िया यादव ,हरि हर मास्टर ,सुरेंद्र वर्मा, हरकिशन ,ओंकार ,मनदीप कुलदीप अनवर अली विक्रम गौतम बृजपाल राठौर महताब अली सौरभ तिवारी सूरज शर्मा परमानंद रमाकांत अनिल सिंह अली हसन डॉ प्रमोद वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। ज्ञापन में विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग की हैं जिसमे सिधौली, ग्रामसभा टिकौली जनपद सीतापुर के टिकौली नाला से मऊ जानी वाली रास्ता कच्चा व जर्जर है। आने जाने में काफी कष्ट हो रहा है इसे इण्टरलाकिंग या खडण्जा लगवाया जाये।ब्लाक सिधौली, जनपद सीतापुर के मऊ अटरिया में विद्युत विभाग के ट्रान्सफार्मर जर्जर है जिससे समय पर विद्युत बिजली नही आती है सही करवाई जाये। ब्लाक सिधौली ग्राम पंचायत सरांय में जर्जर एल्टी लाइन बदलवाई जाये जिससे आने वाले समय में दुर्घटनाएं नहीं होने पाये।ब्लाक सिधौली, ग्राम पंचायत गोधना से अलबदा तक आर.सी.सी. रोड़ बनवाई जाये।. ब्लाक सिधौली, विशुनदासपुर से जसवन्तपुर सम्पर्क मार्ग से जोड़ा जाये।
ब्लाक हरगांव खमऊना आम रास्ते आने जाने का जर्जर है। जिससे पानी भर जाते है। और आने जाने में कष्ट है सही कराया जाये। ब्लाक हरगांव, ग्रामसभा न्यामागांव फिरोजपुर नहर के किनारे जल भराव है इस पानी को निकासी कराया जाये।




