सागोरिया में लोहिया वाहिनी द्वारा किया गया पीडीए पंचायत का आयोजन
पीडीए पंचायत को मिल रहा लोगों का समर्थन
ललितपुर। उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में पीडीए पंचायत के जरिए लोगों के बीच पहुंचना प्रारंभ कर दिया है। उस क्रम में बुधवार को जनपद के ग्राम जाखलौन में सपा लोहिया वाहिनी द्वारा पीडीए पंचायत लगाकर लोगों को जोडऩे का काम किया। बताते चलें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में गांव गांव लोगों के बीच पहुंचकर पीडीए पंचायत लगाकर उन्हें सपा कार्यकाल के जनहितकारी कामों को गिनाने के साथ-साथ मौजूदा शासन की नाकामियों एवं जन विरोधी कामों को गिनाया जा रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सपा के नेता कार्यकर्ताओं द्वारा जमीनी स्तर पर लोगों को जोडऩे का काम किया जा रहा है। सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष परवेज पठान द्वारा जनपद के ग्राम सागोरिया में पीडीए पंचायत लगाकर लोगों को वर्तमान सरकार के किसान विरोधी, नौजवान विरोधी कामों को गिनाया गया और सपा कार्यकाल के समय किए गए जनहितेसी कामों को लोगों के बीच रखा गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार किसान, नौजवान विरोधी काम कर रही है तो हम सभी को आगे आकर इनका विरोध करना पड़ेगा। जो सही है और किसान नौजवानों के पक्ष की बात रखता है, उनके लिए काम करने का जज्बा रखता है उसका साथ देना पड़ेगा। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता शत्रुधन यादव, सचिन सोलंकी, हुसैन दादा, पूरनलाल अहिरवार, शैतानसिंह यादव, राजेश बबेले, शीशपाल यादव, गोकुल प्रसाद, रतनसिंह यादव, बसीर खान, मुकेश रजक, पुष्पेंद्र राजा, राहुल यादव, संजय जैन, कुल्लू राजा, अरविंद्र जैन, राजेश यादव, पूरनलाल साहू, हम्मीर अहिरवार, दयाराम अहिरवार मौजूद रहे। आभार उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी दर्शन सिंह यादव ने व्यक्त किया।





