. देव तिवारी एवं डॉ. शिवसागर पर गलत नसबंदी ऑपरेशन के आरोप,पीड़िता पहुंची मृत्यु के कगार पर।
*मरणासन्न हालात में डी एम की चौखट पर पहुंचे।*
बांदा-आज दिनांक 22 फरवरी 2025 को जनपद मंडल मुख्यालय के समीप विकासखंड बड़ोखर खुर्द के निवासी राजेश कपरिया ने लिखित शिकायती पत्र देते हुए जिलाधिकारी बांदा को संज्ञान कराया है कि 28 जनवरी 2025 को मैं स्वयं अपनी पत्नी हीराबाई पत्नी राजेश कुमार को नसबंदी ऑपरेशन की चिकित्सा करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी लेकर गया था। जहां पर प्रभारी चिकित्सक देव तिवारी,डॉक्टर शिवसागर सिंह, फार्मासिस्ट हरिवंश सिंह के कहने पर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी में भर्ती कराया।
सायंकाल 4 बजे नसबंदी की शल्य चिकित्सा को पूरा किया गया। उक्त के द्वारा ऑपरेशन करने पर लापरवाही के चलते पेट के अंदर आंत और रक्त वाहिनी नस को काट दिया गया था। जिसके कारण मेरी पत्नी को तकलीफ अत्यधिक बढ़ाने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती किया गया। शल्य चिकित्सा में गलती करने के कारण बीमार पत्नी के पूरे शरीर में जहर का फैलना संभव हो गया। जिसके चलते मेडिकल कॉलेज प्रशासन के द्वारा सघन चिकित्सा के लिए हैलेट हॉस्पिटल कानपुर के लिए रेफर किया गया। कानपुर में भर्ती करने के बाद गंभीर हालत हो जाने पर कानपुर से भी घर वापस भेज दिया गया। अस्तु-आप से निवेदन करना है कि मेरी पत्नी हीराबाई मृत्यु के कगार पर पहुंच चुकी है। जिसके चलते आपसे न्याय की मांग करने के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी में नियुक्त शल्य चिकित्सक के साथ उपस्थित प्रभारी डॉक्टर देव तिवारी एवं डॉक्टर शिवसागर सिंह फार्मासिस्ट हरिवंश सिंह के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जावे।





