वर्तमान ग्रामप्रधान को सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई
लंबी बीमारी के चलते अस्पताल में हुआ निधन
विकासखंड मुस्करा के गहरौली ग्रामप्रधान का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया।शनिवार के दिन अस्पताल से उनके आवास पर पार्थिव शरीर के पहुँचा , जहाँ क्षेत्र के सैकड़ों लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।इस घटना से समूचे गांव में शोक व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार जनपद के गहरौली गांव के वर्तमान प्रधान वीरेंद्र उर्फ बब्बू (86)का लंबी बीमारी के चलते एक झांसी के अस्पताल में देहांत हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान कुछ माह से बीमार चल रहे थे जिनका उपचार झांसी के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था।जिनका बीती रात्रि निधन हो गया।पूर्वाह्न ग्राम प्रधान का शव निज निवास ग्राम गहरौली पहुँचा।जहाँ उनके पार्थिक शरीर को सैकड़ो क्षेत्र वासियों के मौजूदगी में अंतिम विदाई दी गयी।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रधान बीरेंद्र सिंह अपनी सामाजिक कार्यो व गरीबो के मददगार के रूप में जाने जाते थे।वह सामाजिक के दृष्टिगत साफ स्वच्छ छवि व व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने जीवन पर्यान्त लोगो के दुख दर्द को समझ कर लोगो की मदद करने की कोशिश की।उनके शव यात्रा में क्षेत्र के समाज सेवक,नेता, विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधान ,ग्रामपंचायत सचिव व सरकारी कर्मचारी तथा सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।हालांकि इस घटना से समूचे गांव में शोक व्याप्त है।





