*सवालों के घेरे में था नाला निर्माण कार्य *
*ईओ व जेई नगरपालिका ने किया निरीक्षण *
मौदहा नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य का शनिवार को अधिशासी अधिकारी एवं जेई नगरपालिका द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने हो रहे निर्माण कार्य से संतुष्टि जताते हुए सम्बंधित ठेकेदारो को तय स्टीमेट के अनुसार उत्तर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
कस्बे के छिमौली रोड में हो रहे नाला निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही प्रतिबंधित डस्ट की शिकायत पर शनिवार को अधिशाषी अधिकारी सीमा तोमर एवं अवर अभियंता तोताराम ने मौके पर पहुंच निर्माण कार्य का गहनता से निरीक्षण किया और सम्बंधित ठेकेदार को तय स्टीमेट के अनुसार कार्य कराने के लिए निर्देशित किया और निर्माण कार्य से संतुष्टि जताई। वहीं चेयरमैन रजा मुहम्मद ने प्रतिबंधित डस्ट के द्वारा हो रहे निर्माण कार्य के सवाल पर बताया की स्टीमेट में नाले का कुछ कार्य डस्ट के द्वारा भी होना है और बाकी कार्य उत्त्म बालू, गिट्टी, सीमेंट आदि के द्वारा बेहतरीन तरीके से हो इसके लिए ठेकेदारों को निर्देशित किया है। इस दौरान सभासद आरिफ चौधरी व ठेकेदार मौजूद रहे।





