फोटो से फोटो हो रहे अपलोड जिम्मेदार दे रहे संरक्षण
ग्राम पंचायत बेनीपुर विकासखंड बिसवां में चार मास्टर रोल पर एक ही लोग कई मस्टर रोल में मौजूद जिम्मेदार अनजान




चर्चा आज की
विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत बेनीपुर में चार मास्टर रोल जारी किए गए लेकिन एक ही व्यक्ति कई मस्टर रोल में मौजूद है फोटो से फोटो अपलोड कर सरकार की मनसा के विपरीत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार योजना को धरातल पर उतरने से पहले ही जिम्मेदार संरक्षण देकर भ्रष्टाचार करने के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे हैं जब ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया की सुबह के समय सात आठ लोगों को खड़े कर फोटो खींच लिए जाते हैं और फिर फोटो से फोटो अपलोड कर सरकार के लाखों रुपए भ्रष्टाचार में लिप्त लोग आपस में बाटकर अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं ग्रामीण जब रोजगार सेवक प्रधान से कार्य के लिए कहते हैं तो प्रधान द्वारा बताया जाता है कि कार्य इस समय नहीं है लेकिन मस्टर रोल व मनरेगा में बराबर फर्जी कार्य दिखाकर सरकार के लाखों रुपए हड़प कर जिम्मेदार बन रहे मालामाल और ग्रामीणों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा गांव से आखिर सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने वालों के विरुद्ध जिम्मेदार कब करेंगे कार्यवाही बना क्षेत्र में चर्चा का विषय
