विकास खण्ड गोंदला मऊ में फोटो से फोटो हो रहे अपलोड जिम्मेदार मौन
ग्राम पंचायत शिवपुरी में 171लेबर जिम्मेदारों द्वारा लाखों की की जा रही खुलेआम लूट
प्रधान, रोजगार सेवक की मनमानी जिम्मेदारों के संरक्षण में लिखी जा रही भ्रष्टाचार की कहानी
चर्चा आज की
जिला संवाददाता सीतापुर विकासखंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत शिवपुरी में मनरेगा के नाम पर खुलेआम दोनों हाथों से जिम्मेदारों के संरक्षण में ल सचिव रोजगार सेवक प्रधान तकनीकी सहायक व उच्च अधिकारियों के संरक्षण में खुलेआम लूट की जा रही है जिम्मेदार संरक्षण देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि सिर्फ कार्यों कार्यों पर ही हो रहे हैं मौके पर सुबह के समय 8 से10 लेबर बुलाकर उनके फोटो से फोटो आगे पीछे दाएं बाएं कर खींच लिए जाते हैं और फोटो से फोटो अपलोड कर सैकड़ो की तादाद में लेबर कार्य पर मौजूद दिखाकर फर्जी जॉब कार्ड पर कार्य चढ़कर जिम्मेदार खुले आम लाखों रुपए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार योजना पर दाग लगाने का कार्य कर रहे हैं जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य मांगने पर प्रधान रोजगार सेवक द्वारा बताया जाता है इस समय कार्य बंद है लेकिन सुबह के समय अपने लोगों को बुलाकर फोटो से फोटो खींचकर अपलोड कर फर्जी जॉब कार्ड धारकों पर कार्य दिखाकर लाखों की लूट की जा रही है आखिर किसके संरक्षण में आखिर जिम्मेदार मौन क्यों जिले में सबसे ज्यादा लेबर विकासखंड गुंडला मऊ की ग्राम पंचायत शिवपुरी में 171 लेबर दिखाए गए जबकि मौके पर 10 से 12 लेवर ही मौजूद थे आखिर जिम्मेदार संरक्षण देकर सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करके सरकार के ऊपर सरकार की कार्यप्रणाली व सरकार की नीतियों पर आम जनमानस को उंगली उठाने का मौका प्रदान कर रहे हैं इसका इसका संज्ञान शासन प्रशासन सरकार कब लगी और जिम्मेदार लोगों की जांच कर कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही आखिर कब सुनिश्चित की जाएगी बना जिले में चर्चा का विषय




