शराब पिलाने के बाद युवक से मारपीटः युवक घायल, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस




सीतापुर में नैमिषारण्य में एक युवक के साथ लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार शाम 6 बजे की है। पीड़ित राजेश कुमार ललिता मंदिर से दर्शन करके लौट रहा था। चक्र तीर्थ के पास सरोज और अजय नाम के दो व्यक्ति उसे मिले।
दोनों आरोपी राजेश को बहला-फुसलाकर बरगदिया पुल शमशान ले गए। वहां उन्होंने पहले उसे शराब पिलाई। फिर उसके पास से 8000 रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपियों ने राजेश को कपड़े में पत्थर बांधकर पीटा। उन्होंने चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश भी की।
घायल राजेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे नैमिषारण्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। थाना प्रभारी पंकज तिवारी के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
