*पोषण और संरक्षण हमारी संस्कृति का मुख्य पहलू है:आनंद शंकर*
चित्रकूट। जिले की समाजसेवी संस्था ने प्रयागराज कुंभ नगरी में श्रद्धालुओं को बांटा पोषण किट
चित्रकूट। जिले की अग्रणी समाज सेवी संस्था विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज प्रयागराज कुंभ नगरी में हेल्थ एंड न्यूट्रीशन सपोर्ट प्रोग्राम के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एल्यूमिनाई एसोसिएशन* के संयुक्त तत्वावधान में डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से *निःशुल्क फ्रूट जूस एवं च्यवनप्राश वितरण* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आनंद शंकर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सर्वप्रथम महाविद्यालय के पुरा छात्र एवं पुरा स्वयंसेवक डाॅ प्रभाकर सिंह अध्यक्ष विकास पथ सेवा संस्थान चित्रकूट तथा डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रति विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि पोषण और संरक्षण हमारी संस्कृति का मुख्य पहलू है। हमारी संस्कृति सर्वे भवंतु सुखिनः, जियो और जीने दो पर आधारित है। पश्चिम के योग्यतम के उत्तरजीविता की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह भाव ही कुपोषण पैदा करता है।हमारे यहां पर्यावरण, पारिस्थितिकी, भूगोल एवं विचार में हमेशा एक तादात्म्य स्थापित करने वाली विचारधारा की प्रधानता रही है। परंतु हमने पश्चिम का अंधानुकरण किया और आज कुपोषण के भयावह खतरे को झेल रहे हैं इसलिए अपनी परंपरा, अपनी जलवायु,अपनी संस्कृति का सम्मान करते हुए लोक से शास्त्र तक हमें गंभीरता पूर्वक विचार करना होगा, स्वदेशी की तरफ लौटना होगा, अपने को पहचानना होगा। इसी से कुपोषण के खतरे से मुक्त हुआ जा सकता है। प्राचार्य जी ने गुरु शिष्य संबंध, एनएसएस के कार्यों का वर्णन एवं सराहना, भारत एवं भरत के संदर्भ में महाभारत में उल्लिखित शांति पर्व प्रसंग की चर्चा, माघ की अवधारणा, कुंभ का विस्तृत वर्णन एवं परंपरा और मानव समुदाय के संबंध पर चर्चा करते हुए आयुर्वेद, योग इत्यादि पर चर्चा की। इसके पश्चात उपरोक्त कार्यक्रम के सहयोगी स्वयंसेवी संगठन विकास पथ सेवा संस्थान चित्रकूट के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह ने बताया कि विकास पथ सेवा संस्थान चित्रकूट एवं महोबा जनपद में 250 विद्यालयों के साथ तंबाकू नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान चलाया है साथ ही चित्रकूट एवं आसपास क्षेत्र में डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से स्वास्थ्य एवं पोषण सहयोग कार्यक्रमों का विगत 3 वर्षों से लगातार क्रियान्वयन करते हुए एनीमिया एवं हीमोग्लोबिन जैसी समस्या से निजात पाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया। डाॅ प्रभाकर सिंह के द्वारा इस समय किचन गार्डन, पोषण वाटिका, गृह वाटिका इत्यादि प्रकल्पो के माध्यम से चित्रकूट एवं आसपास के क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा हेतु विस्तृत अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में विकास पथ सेवा संस्थान के द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र में आतंक का पर्याय रहे डकैत ददुआ को आत्म समर्पण करने हेतु डॉ प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा भी की गई थी। साथ ही *जय-जगत, जय-जगत जय-जगत पुकारे जा* गीत प्रस्तुत किया ।इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संयोजक छात्र कल्याण एवं रक्षा अध्ययन विभाग प्रोफेसर धीरेंद्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा की चर्चा करते हुए स्वास्थ्य एवं पोषण सहयोग पर आयोजित आज के कार्यक्रम को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के सात उपादानों में पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रकल्प के संदर्भ में आज के कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए एनएसएस की महती भूमिका की सराहना की और राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यो संबंधी अपने कार्यो एवं अनुभवों को साझा किया। महाविद्यालय के पुरा छात्र एडवोकेट संजय मिश्रा ने स्वास्थ्य एवं पोषण सहयोग कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं अपने कार्य अनुभव से स्वयंसेवकों को अभिसिंचित किया तथा “शत-शत नमन भरत भूमि को, अभिनंदन भारत मां को” नामक गीत सुनाकर उपस्थित जनों में असीम ऊर्जा का संचार किया।कार्यक्रम के संयोजक एवं नोडल अधिकारी महाकुंभ(2025) प्रयागराज डॉ अरविंद कुमार मिश्र ने कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि किसी भी देश या राष्ट्र के स्वास्थ्य एवं संतुलित विकास के लिए वहां की युवा पीढ़ी को स्वस्थ एवं संतुलित होना होगा। युवा पीढ़ी जो हमारा विद्यार्थी वर्ग है इनको इसके बारे में जागरूकता रहने एवं समाज को समुदाय को इसके संदर्भ में जागरूक करने की आवश्यकता है। उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के पुरा छात्र एवं समाजसेवी मनोज मिश्रा एवं विकास पथ सेवा संस्थान चित्रकूट के मनीष कुमार का सतत सहयोग रहा। महाविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेश कुमार यादव, डॉ रेफाक अहमद, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ गायत्री सिंह द्वारा कार्यक्रम हेतु स्वयंसेवकों को सतत मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्रदान किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो शिव हर्ष सिंह, कुलानुशासक प्रो मानसिंह, विद्यालय के पुरा छात्र एवं संकाय सदस्य डॉ विजय तिवारी एवं डॉ विवेक कुमार यादव, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ अखिलेश त्रिपाठी, डॉ अखिलेश पाल, डॉ अविनाश पांडेय, डॉ भगत नारायण महतो उपस्थित रहे। महाविद्यालय पुरा छात्र संगठन के संयोजक डॉ हर्ष मणि सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग हेतु विकास पथ सेवा संस्थान चित्रकूट एवं डाबर इंडिया के प्रति कृतज्ञापित करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। उपरोक्त कार्यक्रम में विकास पथ सेवा संस्थान चित्रकूट द्वारा डॉक्टर प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से लगभग 500 छात्रों एवं छात्राओं को डाबर च्यवनप्राश, फ्रूट जूस तथा डाबर हाजमोला नि:शुल्क वितरण किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।






