135 केंद्रों पर सीसीटीवी, 6 फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात
5 जोन में बंटा हरदोई, यूपी बोर्ड परीक्षा की सुरक्षा कड़ी
हरदोई में बोर्ड परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के अनुसार जिले में 135 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
प्रशासन ने जिले को पांच जोन में विभाजित किया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी जोनल अधिकारियों को सौंपी गई है। इसके साथ ही 22 सेक्टर बनाए गए हैं। हर सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहेगा।
नकल रोकने के लिए छह फ्लाइंग स्क्वॉड निरंतर गश्त करेंगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यहां से संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए हैं।
कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी। नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इससे विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुरूप परिणाम मिलेगा।





