कार की छत पर नाचे बाराती, हरदोई में बीच सड़क हुड़दंग,
लगा वाहनों का लंबा जाम, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
हरदोई के संडीला में एक बारात ने यातायात व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया। बारातियों ने कार की छत पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। तेज डीजे की धुन पर सड़क पर डांस करने से यातायात बाधित हुआ।
घटना बस अड्डे के पास की है। यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस अड्डा चौकी पुलिस मौके पर मौजूद थी। लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस निष्क्रियता पर नाराजगी जताई।
घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक कार की छत पर नाचते और हंगामा करते दिख रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संडीला थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





