एकल ग्रामोत्थान फाउण्डेशन के तत्वावधान में किसान मेला सह उद्यान प्रर्दशनी का हुआ कार्यक्रम।




मिश्रिख सीतापुर / एकल ग्रामोत्थान फाउण्डेशन के तत्वावधान में ग्रामोत्थान संसाधन केन्द्र जी०आ० सी० सेमरा भिठौली ग्रामोत्थान प्रांगण में किसान मेला सह उद्यान प्रर्दशनी का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। किसान मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार सिंह एवं जोनल हेड तथा चेष्टा समिति के अध्यक्ष उमेश चंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद एवं विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण भार्गव विधायक मिश्रिख , एवं मुनेन्द्र अवस्थी ब्लाक प्रमुख प्रविनिधि गोंदलामाउ, तथा दुर्गेश त्रिपाठी राष्ट्रीय एकल फ्यूचर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कमलेश सिंह ने किसानों को जैविक कृषि एवं कृषि दर्शन पर सम्बोधित किया कार्यक्रम में आए पवन सिंह चौहान ने अपने संबोधन में किसानों से कहा कि प्राकृतिक खेती ही लोगों को स्वस्थ बना सकती है। कार्यक्रम में किसानों ने अपने अपने जैविक उत्पाद लाकर प्रदर्शनी में सजाये थे। उसी प्रकार बच्चियों में जैविकीय एवं पर्यावरण पर एकांकी प्रस्तुत की इस अवसर पर खुशबू गौतम , बरेठी प्रधान देशराज सिंह यादव,अश्वनी, श्रन्तम सिंह, ऐश्वर्य अग्रवाल , संचालन समिति के अध्यक्ष सुधीर सिंह तथा डॉक्टर सागर , और जीआरसी इन्चार्ज सुधीर चौधरी तथा एकल के समस्त कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के हजारों किसान उपस्थित रहे।






