सीतापुर में विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत 06 अभियुक्त गिरफ्तार
चर्चा आज की




सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में घटित घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री दिनेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा आज मोहल्ला हरगांव गंज धर्म परिवर्तन कराये जाने के संबंध में प्राप्त तहरीर पर पंजीकृत मु.अ.सं.55/24 धारा 127(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 में कुल 06 अभियुक्तों 1.सुरेश चन्द्र पुत्र सटल्लू 2.उत्तम बाल्मीकि पुत्र स्व0 अशर्फीलाल 3.नूतन कुमार पत्नी सुरेश चन्द्र निवासीगण मो0 हरगांव गंज थाना हरगांव 4.विनीत कुमार रैदास पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम सहदेवपुरवा थाना हरगांव 5.मीना देवी पत्नी स्व0 सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम रक्शा थाना हरगांव 6.लाडली पुत्री श्रीकृष्ण निवासी ग्राम मडिया थाना व जनपद खीरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों से मौके से कुल 06 अदद बाइबिल , 01 अदद मंजीरा व एक अदद झुनझुनी बरामद हुयी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान मा0न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
नाम/पता अभियुक्तगण-
1.सुरेश चन्द्र पुत्र सटल्लू मो0 हरगांव गंज थाना हरगांव सीतापुर
2.उत्तम बाल्मीकि पुत्र स्व0 अशर्फीलालमो0 हरगांव गंज थाना हरगांव सीतापुर
3.नूतन कुमार पत्नी सुरेश चन्द्र निवासी मो0 हरगांव गंज थाना हरगांव सीतापुर
4.विनीत कुमार रैदास पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम सहदेवपुरवा थाना हरगांव सीतापुर
5.मीना देवी पत्नी स्व0 सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम रक्शा थाना हरगांव सीतापुर
6.लाडली पुत्री श्रीकृष्ण निवासी ग्राम मडिया थाना व जनपद खीरी
पंजीकृत अभियोगः- मु.अ.सं.55/24 धारा 127(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021
बरामदगीः- 06 अदद बाइबल , 01 अदद मंजीरा व 01 अदद झुनझुनी

