*एसपी ने भाई ढाबा शिवरामपुर के पास बनी पुलिया के नीचे किशोर के शव मिलने की घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया*
चित्रकूट । दिनांक 23/02/2025 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा भाई ढाबा शिवरामपुर के पास बनी पुलिया के नीचे किशोर के शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया । मौके पर उपस्थित मृतक के पिता से जानकारी किया गया तो बताया कि यह मेरा इकलौता लड़का था । इसके पहले कई बार घर से रूपये लेकर चला जाया करता था किन्तु बाद में घर वापस आ जाता था। लेकिन जब परसो घर से गया तो मैनें सोचा की हमेशा की तरह गया है, आ जाएगा। किन्तु आज सूचना मिली की भाई ढावा शिवरामपुर के पास पुलिया के नीचे मेरे लड़के का शव मिला है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक राज पटेल पुत्र रामेश्वर पटेल उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम खुटहा चौकी शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के शव को फील्ड यूनिट की मौजूदगी में कब्जे में लेकर मौके पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी नगर,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं चौकी प्रभारी शिवरामपुर को सर्विलांस व अन्य पारम्परिक श्रोतों से घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।





