बीजेपी पूर्व नगर अध्यक्ष के द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश,पुलिस कर्मी के सामने फायर करने के आरोप।
*विकास प्राधिकरण के पार्क पर कर रहे थे जबरिया कब्जा।*
बांदा- उत्तर प्रदेश के सख्त योगी सरकार की कानून व्यवस्था होने के बावजूद भी बांदा के भाजपा से पूर्व नगर अध्यक्ष की दबंगई सामने आई है,जहां विकास प्राधिकरण के द्वारा पार्क के लिए छोड़ी गई जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे और स्थानी लोगों के विरोध करने पर पुलिस के सामने ही भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दी।शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुआं तिंदवारी रोड धर्म कांटा के पीछे विकास प्राधिकरण की जमीन पर पार्क के लिए जमीन छोड़ी गई थी उस जमीन पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता व प्रकाश गुप्ता तथा अन्य लोग मिलकर पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे। स्थानीय लोगों के विरोध करने पर राजेश गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा के द्वारा उक्त स्थानीया जितेन्द्र सिंह के ऊपर फायर कर दी जिसमें वह बाल बाल बचे, फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में भाजपा नेता की दबंगई सामने आई है जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास प्राधिकरण बांदा के द्वारा छोड़ी गई जमीन पर संबंधित मुआयना विकास प्राधिकरण एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार द्वारा किया गया था और उस जमीन को पार्क के लिए ही बताया गया। लेकिन मद में चूर होकर के भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने कानून अपने हाथ में लेते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया।
*प्रत्यक्षदर्शी*
स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो उन्होंने बताया कि 1985 में विकास प्राधिकरण बांदा द्वारा तिंदवारी रोड धर्म कांटा के पीछे पार्क के लिए जमीन छोड़ी गई थी जिस पर दबंगई के चलते हुए अराजक तत्वों ने कब्जा करने की कोशिश की और पार्क की दीवार तोड़ने का प्रयास किया, इसकी जानकारी संबंधित प्रशासन और पुलिस को दी गई। जहां पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने फायर झोंकी। एक फायर के बाद दूसरी फायर भी करने का प्रत्यक्षदर्शी ने आरोप लगाया है।
*सीओ राजीव प्रताप सिंह*
संबंधित घटना पर पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी देते हुए सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया है कि तिंदवारी रोड धर्म कांटे के पीछे की घटना है जिसमें शहर कोतवाली में जितेन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है और वहां पर स्थित पार्क पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई है संबंधित घटना पर पुलिस के माध्यम से एक फायर होने की जानकारी होने की पुष्टि की गई है। पुलिस के द्वारा संबंधित घटनाक्रम पर गहनता के साथ में जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस के द्वारा जारी किए गए हैं।





