तालाब व ग्राम समाज की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा
-सरकारी जमीन पर बनाया धर्मकांटा
-धर्मकांटा पर पड़ी कुंटलो प्रतिबन्धित लकड़ी
-वन विभाग की मिली भगत से हो रहा खेला….




सीतापुर। जनपद की तहसील महोली क्षेत्र के महेवा गांव में कुछ भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करते हुए अपने धर्म कांटे का निर्माण करके लकड़ी की खरीद फरोस्त शुरू हो गयी हैं। जहां पर कुंटलों प्रतिबंधित लड़कियां पड़ी हुई है। जिससे की साफ प्रदर्शित हो रहा है कि वन विभाग की मिली भगत से हरे-भरे पेड़ो पर आरा चलाया जा रहा है और जिम्मेदार गांधी छाप के आगे नतमस्तक हैं।जानकारी के अनुसार पूरा मामला महेवा गांव में स्तिथ ओम धर्मकांटा का हैं। जहा के दबंग संचालक सुर्जन लाल के द्वारा तालाब व ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके धर्मकांटा का निर्माण कराया गया हैं। सैकड़ो कुंतल प्रतिबन्धित लकड़ी पड़ी हैं। वन विभाग चिर निद्रा में सोया हुआ है। प्रदेश की सरकार का जिम्मेदारों को सख्त निर्देश हैं कि कोई भी भू-माफिया तालाब,खलिहान व ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा नही कर सकता हैं। लेकिन अभी भी भू-माफियो द्वारा सरकारी आदेशो को दरकिनार कर सरकारी भूमि पर अवैध गतिविधियों को संचालित किया जा रहा हैं।
क्या वन विभाग को पहुँच रही मोटी रकम..?
क्षेत्र में चर्चा हैं कि लगातार प्रतिबंधित लकड़ी काट कर हरे भरे पेड़ो को नष्ट कर वन जंगल को नष्ट किया जा रहा हैं।लेकिन वन विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है।
राजस्व विभाग भी कार्यवाही करने से है कतराता
तहसील महोली क्षेत्र के अंतर्गत तालाबो,सरकारी जमीनों पर भू माफिया कब्जा जमाए हुए हैं। राजस्व विभाग केवल कागजो पर ही कब्जा मुक्त करवा रहा है।
क्या बोले जिम्मेदार
इस सम्बंध में जब क्षेत्रीय लेखपाल उमेश कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैंने एक बार शिकायत पर मौके पर जाकर जांच की थी तो धर्मकांटा संचालक द्वारा अपना 3 बिस्वा का पट्टा दिखाया गया था। लेकिन मौके पर ज्यादा जमीन उसके द्वारा कब्जा की गई हैं। अभी छुट्टी पर हूँ कल आकर देखता हैं। अगर तालाब व ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा होगा तो कार्यवाही की जायेगी।

