महोली में चोरी का मामला चोरो ने दो भैंस को बनाया निशाना, 70 हजार रुपये है कीमत




सीतापुर महोली कोतवाली क्षेत्र के पकरिया पांडेय गांव में भैंस चोर गिरोह ने दो किसान परिवारों को निशाना बनाया है। चोरों ने मौका देखकर दो अलग-अलग घरों से भैंस चुरा ली।

पहली वारदात किसान धर्मेंद्र पांडेय के घर हुई। वह अपने भाई जितेंद्र के साथ भतीजे आर्यन के पथरी ऑपरेशन के लिए लखनऊ गए थे। घर में उनके पिता राम रतन पांडेय और अन्य परिजन थे। चोर रात के समय घर की बाउंड्री वॉल के अंदर से करीब 70 हजार रुपए कीमत की भैंस चुरा ले गए। सुबह जब राम रतन पांडेय उठे तो भैंस गायब मिली।
दूसरी वारदात किसान मदन गौतम के घर में हुई। उस समय घर के पुरुष सदस्य रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर पर केवल महिलाएं मौजूद थीं। चोर घर के बाहर बंधी भैंस को खोलकर ले गए।
पुलिस ने कारीपाकर गांव स्थित देसी शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से इलाके के किसान दहशत में हैं।
