‼️ रूट डायवर्जन- आज दिनांक 25.02.2025 को तत्काल प्रभाव से लागू‼️
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 26/02/2025 को महाशिवरात्री पर्व थाना कोतवाली नगर के श्यामनाथ मंदिर, जंगली नाथ मंदिर व थाना सिधौली में सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, थाना लहरपुर क्षेत्र ग्राम ताहपुर स्थित जंगलीनाथ मंदिर व सूर्यकुण्ड मंदिर एवं थाना क्षेत्र बिसवां में स्थित शिवाला मंदिर एवं नैमिषारण्य में मनाया जाता है, जहां पर श्रृद्धालुओं द्वारा भारी संख्या में जलाभिषेक/ पूजा अर्चना की जाती है। उपरोक्त के दृष्टित श्रृद्धालुओं के भारी संख्या में आवागमन को देखते हुए सुरक्षा/ सुगम यातायात व्यवस्ता को सुनिश्चित करने हेतु जनपद में आज दिनांक 25.02.2025 से 26.02.2025 शाम 18.00 बजे तक निम्नलिखित रूट डायवर्जन किया जायेगा जो इस प्रकार है-





- सीतापुर से गोला गोकर्णनाथ जाने वाले भारी वाहन सीतापुर से बिजवार होकर नैपालापुर से हरगांव होते हुए (गोला गोकर्णनाथ) जनपद खीरी जायेंगे।
- गोला गोकर्णनाथ जनपद खीरी से काजीकमालपुर , थाना इ0सु0पुर होते हुए सीतापुर आने वाले भारी वाहन काजीकमालपुर से हरगांव या महोली होते हुए जनपद खीरी या लखनऊ जायेगें।
- चहलारी घाट से बिसवां आने वाले भारी वाहन चहलारी घाट से रेउसा, महमूदाबाद होते हुए सिधौली जायेगें।
- महमूदाबाद से बिसवां मार्ग जाने वाले भारी वाहन महमूदाबाद से सिधौली मार्ग होते हुए जायेंगे।
- बिसवां चौराहा से बिसवां जाने वाले वाहन बिसवां चौराहा थाना क्षेत्र सिधौली से होते हुए लखनऊ जायेंगे।
- सिधौली से नैमिषारण्य जाने वाले वाहन सिधौली से कल्ली, मछरेहटा होते हुए जायेंगे।
