जयपुरिया स्कूल के दो छात्रों को गोल्ड और दो को मिला ब्रॉन्ज
हरदोई। लखनऊ में आयोजित 07वीं ओपन राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जयपुरिया स्कूल के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्र अथर्व शुक्ला को गोल्ड, हर्ष कुमार को गोल्ड, प्रत्यूष प्रताप सिंह को ब्रॉन्ज और रचित को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सभी को प्रदत्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई।





