चित्रकूट- जहरीला कीड़ा के काटने से 50 वर्षीय किसान की हुई मौत। रमेश पटेल पुत्र स्व.रामौतार निवासी सिलखोरी मंगलवार को सुबह खेतो की तरफ शौच के लिए गया हुआ था जहां किसी जहरीले कीड़े के काटने से खेत मे ही हालत बिगड़ने लगी। जहा एक ग्रामीण ने परिजनों को सूचना दिया । किंतु खेत से घर लाते लाते किसान की मौत हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को देने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय कर्वी मर्चरी पर लाया गया है। भरतकूप थाना क्षेत्र का मामला।





