किसानों की 10 सूत्रीय मांग MSP गारंटी को लेकर सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
सीतापुर महमूदाबाद मंगलवार को एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष लालजी यादव के नेतृत्व में किसान कार्यकर्ता तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम बालकृष्ण सिंह को ज्ञापन सौंपा।




किसान यूनियन ने गन्ना किसानों के लिए 500 रुपए प्रति कुंतल मूल्य की मांग की है। गन्ना केंद्रों पर घटतौली और उतराई के नाम पर हो रही अवैध वसूली को रोकने की मांग भी की गई है। कमलापुर चीनी मिल से बकाया भुगतान तत्काल जारी करने की मांग प्रमुख है।
संगठन ने गौशालाओं में पशुओं की उचित देखभाल की व्यवस्था की मांग की है। दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग भी शामिल है। खाद-बीज के बढ़ते दामों पर रोक लगाने और सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की गई है।
किसान नेताओं ने एमएसपी को कानूनी गारंटी देने और ग्राम पंचायत मोहम्मदीपुर में की गई कार्रवाई को अर्थदंड से मुक्त रखने की मांग भी की है। संगठन ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर मो. शुऐब, आमिर, वीरेंद्र कुमार कयूम अंसारी सहित कई अन्य किसान मौजूद रहे



