खबर का असर ! परिवहन विभाग ने अनाधिकृत ई-रिक्शा के अवैध संचालन पर चलाया अभियान
बाराबंकी । जी हा , जनपद में ई-रिक्शा के अवैध संचालन तथा संकीर्ण रास्ते पर चलने हो रही दुश्वारियॉं बरबस शहरवासियों की एक विकट समस्या है । अनुसरण , यक्ष प्रश्न ! शहर में कैसे ट्रैफिक व्यवस्थित तरीके चल सके ? ’आज की चर्चा ’ समाचार पत्र ने 24 फरवरी 25 को प्रमुखता से जनहित में प्रकाशित किया था। हलकान हुआ विभाग दिखा असर ! अंतता परिवहन विभाग ने अनाधिकृत ई-रिक्शा के अवैध संचालन के विरूद्ध चलाया अभियान , जनपद में ई-रिक्शा के अवैध संचालन पर रोक को लेकर परिवहन विभाग ने वृहद स्तर पर अभियान चलाया। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों से गाड़ी के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, नम्बर प्लेट आदि कागजातों की जांच करते हुए विधिक कार्यवाही की गई। लखनऊ-बाराबंकी हाइवे पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन श्रीमती अंकिता शुक्ला, यात्री मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की संयुक्त टीम ने हाइवे पर संचालित अनाधिकृत 15 ई-रिक्शा को थाना मोहम्मदपुर मे बंद किया।





