डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्याे की समीक्षा बैठक
मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने के दिए निर्देश
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की अद्यावधि समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने सम्बंधित अधिकारियों से चकबंदी कार्याे का फीडबैक लिया। उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) आलोक कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चक्र की चकबंदी प्रक्रिया जिले के 6 गांवों में गतिमान है और द्वितीय चक्र की चकबंदी प्रक्रिया 38 गांवों में चल रही है। जिसमें सर्वे व धारा 8 के सहित अन्य कार्य चल रहे है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है वह अधिक लंबी न चले, सभी स्थानों पर चकबंदी कार्य को समय पर पूर्ण कराया जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि ग्रामपंचायतों में चारागाह, तालाब व अन्य प्रकार की सरकारी जमीनों पर यदि किसी ने कब्जा कर रखा है तो उसपर कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को खाली कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दरांवा और परसा गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया की अविलंब शुरुआत की जाए। भदरास, मवइया, रसूलपुर, कान्हीपुर, सहावर, बिजौली, डिंगरी, बच्छराजमऊ, लाही, बबुवापुर, ओदार, खुज्जी, जासेपुर, सलेमाबाद, महोलिया आदि गांवों में चकबंदी कार्य समय से पूर्ण कराया जाए। अवैध प्लॉटिंग करने वाले या चकमार्ग सहित सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इसके अलावा जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया गतिमान है या शुरू की जानी है उन सभी गांवों में अविलंब चकबंदी के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए।





