दबंगई के बल पर बन जा रहा मकान




उच्च अधिकारी मामले को दबाने का कार रहे प्रयास
चर्चा आज की
सीतापुर लहरपुर संवादसूत्रो के अनुसार पूरा मामला कोतवाली लहरपुर के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर शाहपुर का है जहां वहां की निवासिनी पीड़िता संजू पुत्री हुल्ली पासी ने लहरपुर कोतवाली प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा कर अवैध तरीके से गांव के ही निवासी मुसरुद्दीन उर्फ जंगन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर द्वारा जबरन नींव खुदवाकर निर्माण करवाने लगे इसका विरोध जब पीडिता ने किया तो उपरोक्त फखरुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन, मेराज पुत्र सुल्तान, मुन्ना पुत्र शुभराती आ गए और पीड़िता को जाती सूचक भद्दी भद्दी गालीयां देते हुए केबल व लाठी डंडों से मारा पीटा तथा पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए जिसके बाद पीड़िता ने लहरपुर कोतवाली प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जांच कर वैध तरीके से हो रहे निर्माण को रुकवाने तथा विपक्षियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की गुहार लगाई है
