सीतापुर। रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार को यात्रियों को बसों के अभाव में तीन-तीन घंटे तक भटकना पड़ा। पूछताछ काउंटर पर सही जवाब न मिलने से यात्रियों में नाराजगी देखी गई। यात्रियों ने बताया कि बसें न मिलने से परेशानी हो रही है




अधिकतर यात्री प्राइवेट वाहनों का सहारा लेकर गंतव्य के लिए रवाना होते हुए देखे गए।
बस स्टेशन पर दोपहर करीब 12 बजे अधिकतर यात्री बसों के इंतजार में पेड़ के नीचे तो कुछ कुर्सी पर बैठे दिखे। यात्रियों से पूछने पर पता चला कि बसें न मिलने से परेशानी हो रही है। झरेखापुर क्षेत्र के श्यामसुंदर ने बताया कि अपने साथी के साथ हरिद्वार जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन रोडवेज बस स्टैंड पर ही तीन घंटे होने वाले हैं। अभी तक हरिद्वार जाने के लिए बस नहीं मिली है।
पूछताछ काउंटर पर भी एक ही जवाब मिल रहा है कि बस रास्ते में है। यहां पहुंचने में कितना टाइम लगेगा, ये पता नहीं। कुछ इसी तरह की समस्या से प्रदीप भी परेशान दिखाई दिए। उन्होंने ने बताया कि दिल्ली के लिए कोई बस नहीं मिल रही है। इसलिए अब प्राइवेट वाहन से शाहजहांपुर जाकर जाएंगे। वहां से कोई ट्रेन मिल जाएगी। दोपहर एक बजे तक लंबी दूरी के यात्री बसों के इंतजार में भटकते रहे।
लखनऊ से जाएंगे महाकुंभ
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में स्नान के लिए रामकोट के शिवप्रताप और दिनेश रोडवेज बस स्टैंड पर बस के इंतजार में भटक रहे थे। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के आखिरी स्नान पर हम लोग भी साक्षी बनने जा रहे हैं, लेकिन यहां
बस नहीं मिल रही है। पूछने पर पता चला है कि बस अब शाम पांच बजे के बाद ही मिलेगी। इसलिए अब जरा सा भी इंतजार नहीं कर सकते हैं। लखनऊ से महाकुंभ के लिए कोई न कोई साधन जरूर मिल जाएगा। महाकुंभ जाने के लिए कई यात्री दिन भर पूछताछ काउंटर पर बसों की जानकारी लेते दिखे।
