विकासखंड सकरन मे तुरंतेश्वर स्थान महादेव से भव्य झांकी व यात्रा निकाली गई
चर्चा आज की
सीतापुर
विकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द मजरा बादशाहपुर से तुरंतेशवर महादेव मंदिर से भव्य झांकी व यात्रा निकाली गई जिसमें ग्रामीण बच्चों व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया वहीं पर आयोजित मनमोहन सुंदर झांकियां दिखाई पड़ रहीं थी सभी ग्रामीण भगवान शिव के महान पर्व महाशिवरात्रि पर शामिल होकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे ग्रामीणों में प्रमुख रूप से राममिलन यादव, राम शंकर सिंह, जिला अध्यक्ष किसान भारतीय किसान यूनियन से भार्गव, गुलशन यादव, सरवन जायसवाल, तालग्राम भार्गव, गोविंद भार्गव ग्रामीणों ने उपस्थित होकर ग्राम वासेपुर से सांड नदी के किनारे भगवान भोलेनाथ के मंदिर तक यात्रा निकालकर गंगा जल भरकर यात्रा को सफल बनाया
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सीतापुर के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें समस्त संगठन के पदाधिकारी, ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया







