चंद्रशेखर आजाद युवाओं के प्रेरणा स्रोत। शहर कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस ने मनाई आजाद की पुण्यतिथि देवास / स्वतंत्रता आंदोलन का एक ऐसा चमकदार चेहरा जिस ने अपनी उपस्थिति से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जो संग्राम किया वह आज इतिहास में स्वर्ण अक्षरो में लिखा है ।चंद्रशेखर आजाद के विचार वर्तमान समय में युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत का काम कर रहे हैं। देशभक्ति की भावना मातृभूमि की रक्षा के लिए आजाद का जीवन पूरी तरह समर्पित रहा था। उनका कहना था मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वाधीनता है और मेरा घर जेल खाना है मैं जीवन की अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ता रहूंगा, मेरा छोटा सा संघर्ष ही कल के लिए महान बन जाएगा, सच्चा धर्म वही है जो स्वतंत्रता को परम मूल्य की तरह स्थापित करें। उक्त विचार शहर कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान में एमजी हॉस्पिटल तिराहे पर लगी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व महापौर रेखा वर्मा, भगवान सिंह चावड़ा ,प्रमोद सुमन सहित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहे। इसी के साथ कहा कि हमें चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेकर देश को एक माला में पिरोकर रखना होगा यही इन महान बलिदानियो के बलिदान के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया पश्चात कांग्रेस जनो ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया आभार दुष्यंत पांचाल ने माना इस अवसर पर कांग्रेस नेता नजर शेख डा मंसूर शेख संतोष मोदी प्यारे मियां पठान राहुल पवार दीपेश कानूनगो चंद्रपाल सोलंकी कल्याण सिंह पवार दिग्विजय सिंह झाला भागीरथ मालवीय मदनलाल जेठवा नंदकिशोर पोरवाल डॉ रितेश शर्मा डा मुन्ना सरकार प्रतीक शर्मा आकाश चौहान सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे। देवास से रूप सिंह चौरसिया





