फार्मर रजिस्ट्री फेमिली आईडी को लेकर सक्रिय होंगे राशन डीलर और सचिव उपजिलाधिकारी छाता।
फार्मर रजिस्ट्री फैमिली आईडी के रजिस्ट्रेशन में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्यवाही।
छाता तहसील के उपजिलाधिकारी श्वेता के द्वारा क्षेत्र के सभी राशन डीलर व सचिवों की एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री फेमली आई डी करवाने के निर्देश उपजिला अधिकारी ने डीलर व सचिवों को दिए। जिसमें राशन डीलरों से कहा गया कि वह अपने गांव-गांव में जाकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी के लिए जागरूक करें। किसानों को नजदीक के जन सेवा केंद्र ले जा कर फार्मर रजिस्ट्री फेमली आईडी बनवाए। उप जिलाधिकारी छाता श्वेता ने बताया कि सभी डीलर व सचिवों को जागरूक किया गया है, कि वह गांव गांव में पहुंचकर किसानों को जागरूक करें, कि यदि उनकी फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगी तो आने वाले समय में सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा सभी प्रकार की योजनाएं सरकार के द्वारा रोक दी जाएगी। सभी लोग फील्ड पर निकले पहले अपनी आईडी बनवाएं फिर अपने विभाग अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दें, सभी को पांच पांच किसान रजिस्ट्री फैमिली आईडी का लक्ष्य दिया गया है जो भी सचिव,राशन डीलर सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने में रुचि नहीं लेगा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। छाता तहसील में फार्मर रजिस्ट्री का परसेंट अभी तक 42 हो चुका है। हमें सभी को कोशिश यह करनी है कि 31 मार्च तक लक्ष्य सत प्रतिशत हो।





