पिहानी में अहिल्याबाई होल्कर मनाई गयी जयंती
बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विधायक निधि से बने कमरों का हुआ लोकार्पण
पिहानी में सरस्वती विद्या मंदिर और शिशु मंदिर में अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रदेश निरीक्षक मिथिलेश अवस्थी, विद्या मंदिर प्रधानाचार्य अवनीश सिंह और सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य बिंदु सिंह ने दीप प्रज्वलित किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने विधायक निधि से बने दो कमरों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में शिशु मंदिर के बच्चों ने सरस्वती वंदना, दादा-दादी नाना-नानी नाटक और विज्ञान गीत प्रस्तुत किए। प्ले ग्रुप के बच्चों ने रस्सी खींचने और उठने-बैठने जैसी गतिविधियां दिखाईं।
प्रदेश निरीक्षक मिथिलेश अवस्थी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 2025 में 100 वर्ष पूरे होने पर अहिल्याबाई होल्कर को विशेष रूप से याद किया जा रहा है।





