रायबरेली मारपीट के मामले में घायल गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात।
5 माह के बच्चे की गर्भ में हुई मौत।
प्रतिवादियों ने सविता उर्फ शिल्पी की करी थी जमकर पिटाई।
गोपालपुर मजरे मदुरी गांव में 19 फरवरी को दो पक्षों के मध्य हुई थी मारपीट।
जिला अस्पताल में चल रहा था उपचार।
अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन सुबह ले गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज जहां महिला चिकित्सक ने कराया प्रसव।
मृत बच्चे को महिला ने दिया जन्म।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव की घटना।





