*महोबा में जीएसटी सुविधा-सेवा केंद्र का शुभारम्भ उपायुक्त राज्य कर ने किया*
ब्यूरो महोबा। उ0प्र0 राज्य में दाखिल किये जाने वाले पंजीयन प्रार्थना पत्रों हेतु बायोमेट्रिक बेस्ड आधार ऑथेंटिकेशन किये जाने के लिये जीएसटी सुविधा- सेवा केंद्र (जीएसके ) का शुभारम्भ शुक्रवार दिनांक 28 फरवरी 2025 को नीरज सेंगर, उपायुक्त राज्य कर, महोबा द्वारा किया गया । इस अवसर पर सहायक आयुक्त प्रशान्त कुमार राय, राज्य कर अधिकारी विजय द्विवेदी बृजेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रदीप चन्द्र गुप्ता, निहाल अहमद, श्रीकांत पुरवार, सन्दीप कुमार, बृजेश तिवारी, केतन गुप्ता आदि उपस्थित रहे। भविष्य में जी०एस०टी० व्यवस्था के अन्तर्गत पंजीयन प्राप्त करने हेतु नये प्रार्थना पत्रों की ऑनलाईन तथा प्रपत्रों की जांच परीक्षण के उपरान्त आवेदक को बायो मेट्रिक एवं आईआरआईएस स्कैन हेतु राज्य कर कार्यालय, चरखारी बाईपास रोड, महोबा में स्थित व्यापारी सुविधा केन्द्र / जीएसके पर उपस्थित होना होगा।





