विकासखंड बीसवां ग्राम पंचायत पिपरा कला में एपीओ के संरक्षण में मनरेगा कार्य में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार




प्रधान रोजगार सेवक की मनमानी सचिव तकनीकी सहायक में लिख दी भ्रष्टाचार की कहानी
विकास खण्ड बिसवां की ग्राम पंचायत पिपरा कला में 2 काम 7 मस्टर रोल 66लेवर फोटो से फोटो अपलोड
विज्ञापन प्रभारी
सीतापुर
चर्चा आज की
विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत पिपरा कला एक बार फिर मनरेगा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा से कराए गए समस्त कार्यों में रोजगार सेवक प्रधान तकनीकी सहायक व सचिव की मिली भगत से व एपीओ के संरक्षण में सारे काम अधो मानक कराए गए हैं जिन लोगों को फोटो में दिखाया जाता है उनको सुबह के समय बुलाकर आगे पीछे दाएं बाएं ऊपर नीचे कर एक ही व्यक्तियों से कई मास्टर रोल तैयार कर फर्जी जॉब कार्ड धारकों पर धनराशि भेज दी जाती है और फिर शुरू होता है बंदर बांट का सिलसिला ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सेवक कार्य मांगने पर कहता है कार्य नहीं है लेकिन सुबह के समय कुछ अपने लोगों को बुलाकर फोटो खींचकर काम की इट कर दी जाती है लेकिन जिम्मेदारों के जानकारी में होने के बावजूद लगातार भ्रष्टाचार होना किसी बड़े संगठित समूह का संरक्षण व किसी अधिकारी का हस्तक्षेप हो सकता है ग्रामीणों का आरोप है कि यदि निष्पक्ष जांच ग्राम पंचायत के कार्यों की कर ली जाए तो लाखों का घोटाला उजागर होना तय है आखिर अब देखना यह है की जिम्मेदार जांच कराकर कार्यवाही करते हैं या देते हैं अभय दान बना जिला सीतापुर में चर्चा का विषय ग्राम पंचायत पिपरा कला
