सादगी के साथ मनायी गयी शहीद चन्द्र शेखर आजाद की 94वीं पुण्य तिथि
सीतापुर। प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी स्व0 गुलजारी लाल गुप्त के निवास विजय लक्ष्मी नगर में शहीद चन्द्र शेखर आजाद की 94वीं पुण्य तिथि सादगी के साथ मनायी गयी। प्रारम्भ में साहित्यकार उदय प्रताप त्रिवेदी त्रिशूल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और बताया कि सनातन ब्राम्हण सीताराम तिवारी की चन्द्र शेखर आजाद की पांचवी संतान के रूप में बदरका उन्नाव में 7 जनवरी 1904 को जन्म लेकर ब्रिटिश साम्राज्य की चूले हिलाते हुए 27 फरवरी सन् 1931 में अल्फेड पार्क इलाहाबाद में अपनी पिस्तौल से आखिरी गोली स्वयं मारकर सदा के लिये आजाद हो गये। उनका कहना था कि मैं आजाद हूं आजाद ही रहूंगा। इस अवसर पर संगीतायन के निदेशक अवकाश प्राप्त अपर जिला बचत अधिकारी विपिन चन्द्र वर्मा, संगीतज्ञ अरूण गुप्त, तबला वादक, पियूष गुप्त, कार्तिकेय शुक्ल ने भजन संध्या के माध्यम से भारत माता के वीर सपूत को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।




