हरगांव में ई-रिक्शा पर पलटा ट्रक दो की मौत ट्रक में गन्ना लोड था ट्रक चालक कूदकर फरार, जेसीबी से हटवाया गया गन्ना




सीतापुर के हरगांव थाना इलाके में ओवरलोड वाहन के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गन्ने से भरे एक ओवरलोड ट्रक के पलटने से उसके नीचे सवारियों से भरा एक ई रिक्शा दब गया। इस दर्दनाक हादसे में गन्ने के नीचे दबने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद यातायात को सुगम करने के लिए पुलिस ने तीन जेसीबी की मदद से सड़क पर फैले गन्ने को हटाने का कार्य शुरू करा दिया है। मामला हरगांव थाना इलाके का है। यहां कस्बे में हर गांव चीनी मिल जा रहे एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के दौरान गन्ने से भरा ट्रक पलटने से उसके नीचे सड़क पर निकल रहा एक ई रिक्शा गन्ने की चपेट में आ गया।घायलों को पहुंचाया सीएचसी
ट्रक के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। दर्दनाक हादसे के की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से गन्ने को हटाकर उसके नीचे दबे चार लोगों को बाहर निकालकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को करता घोषित कर दिया जबकि दो अन्य का उपचार चल रहा है।
गन्ना हटवाने का काम शुरू
हादसे में मरने वालों की पहचान सरवन पुत्र मेडई निवासी बेनीवाइजपुर थाना हरगांव और बुजुर्ग घूरू पुत्र विनायक निवासी ग्राम बेनीवाइजपुर थाना हरगांव के रूप में हुई है। हादसे के बाद लखीमपुर हरगांव मार्ग को खुलवाने के लिए पुलिस ने कई जेसीबी की मदद से सड़क पर फैले गन्ने को हटवाने का कार्य शुरू कर दिया है।
