*राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की पहल से हैदराबाद के पीड़ित परिवार को मिली बड़ी सहायता, सीएम ने दिलाई एयर एंबुलेंस की सुविधा*
दरअसल प्रयागराज से वापस अपने घर जा रहे श्रद्धालुओं की कार अमरपाटन के समीप सड़क दुर्घटना का शिकार हुई, यह घटना ट्रक और कार की जोरदार टक्कर से हुई, कार सवार हैदराबाद निवासी चार लोगों में एक महिला को गंभीर चोटें आई, और तीन अन्य को मामूली चोट आई थी, घायल महिला का इलाज सतना शहर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है, पीड़ित परिवार सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के पास पहुंचे और मदद की गुहार लगाई, जिससे राज्य मंत्री ने एयर एंबुलेंस सुविधा देने के लिए उन्हें सीएम डॉ मोहन यादव से रामपुर बघेलान में आयोजित विधायक विक्रम सिंह के शिव महापुराण कथा के दौरान मिलाया और सीएम पीड़ित परिवार की पूरी बाते सुनी जिसके बाद सीएम ने पीड़ित परिवार को एयर एंबुलेंस देने का फैसला लिया, और दुर्घटना में घायल महिला की जल्द स्वास्थ्य होने की बाबा महाकाल से कामना भी की, इस पूरे मामले में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की अनुकरणीय पहल से आज पीड़ित परिवार को यह सहायता सीएम से मिली, पीड़ित परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को धन्यवाद ज्ञापित किया।





