*इजराइल, जापान एवं जर्मनी में युवक युवतियों के लिए नौकरी के अवसर*
आगरा निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि भारत सरकार एवं एनएसडीसी के संयुक्त प्रयास से इजराइल, जापान एवं जर्मनी में प्रदेश के प्रशिक्षित युवक-युवतियों के लिए होमबेस्ड केयरगीवर, पेशेन्ट केयर, केयरगीवर एवं नर्सिंग के पदों पर भर्ती की जा रही हैं। इजराइल में होमबेस्ड केयरगीवर के 5000 पदों के लिए 25 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवक युवतियां, जिनके पास न्यूनतम एक वर्ष से अधिक का अनुभव है, अर्ह होंगे। इसी प्रकार जापान में केयरगीवर एवं केयर टेकर के 50 पदों के लिये वांछित अर्हता तीन माह से अधिक का अनुभव रखने वाले 20 से 27 वर्ष आयु वर्ग के युवक युवतियां अर्ह होंगें





