पुरानी रंजिश में ई-रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला
रिपोर्टर
परसदेपुर रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते ई-रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला किया गया। घटना चौकी परसदेपुर के निनावा गांव के पास की है, जहां सलोन थाना क्षेत्र के मोहनगंज बड़का पुरवा निवासी निसार को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटकर सड़क किनारे फेंक दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, निसार सलोन की सब्जी मंडी से प्याज लेकर ननौती की ओर जा रहा था, तभी उसके गांव के ही चार लोग—गोविंद, नवनीत और उनके दो साथियों ने उसे घेर लिया। पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने उस पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए और गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस और चौकी इंचार्ज परसदेपुर कृष्ण चंद्र घायल निसार को एंबुलेंस से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





