मनरेगा में मजदूर नहीं मशीनरी से काम करने का आरोप
दरियाबाद विकासखंड के उफ़रौली ग्राम पंचायत मे मजदूर की जगह मशीनरी से काम करने का आरोप भारतीय अवस्थी किसान संघठन अराजनैतिक गुट ने लगाया है ।
भारतीय अवस्थी किसान संगठन अराजनैतिक के पदा अधिकारी धर्मराज और के के शुक्ला ने दरियाबाद की खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक को पत्र देकर आरोप लगाया है कि मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में अपने करीबियों के नाम पर जारी किए गए है । वही मौके पर अन्य व्यक्ति कार्य कर रहे है । वही तालाब की खुदाई में फर्जी वाडा कर पैसा निकाल लिया गया है । व चक मार्ग पर ट्रैक्टर चलाकर मिट्टी पटाई का कार्य किया गया है। खेल मैदान में रोटोवेटर का प्रयोग किया गया है । और पैसा निकाल लिया गया है । इन मुद्दों की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।





