गैंगस्टर एक्ट में वांक्षित दो इनामिया अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामनगर बाराबंकी
थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में 15-15 हजार रूपये के वांछित दो इनामियां अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15-15 हजार रूपये के इनामियां अभियुक्तों सलमान पुत्र इसरार, जावेद अंसारी पुत्र अहमद अंसारी निवासीगण मो0 रामनगर मिनार मस्जिद थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण का एक गैंग है, जो चोरी, लूट जैसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 15-15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।





