मंडला
संगठनों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें मध्य प्रदेश विकलांग मंच खंडवा, दिव्यांग गति शक्ति सेवा समिति खंडवा, प्रगति दिव्यांग सेवा समिति खंडवा, शांति दिव्यांग सामाजिक सेवा संस्थान भोजाखेड़ी के संयुक्त तत्वाधान में संयुक्त कलेक्टर अशोक जी जाधव को ज्ञापन दिया गया जिसमें विभिन्न मांगें थी
(1) दिव्यांगजनों की पेंशन ₹600 से बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह की जाए
(2) बैकलॉग पदों को तत्काल भरा जाए व जिस केटेगरी में दिव्यांगजन न हो उन पदो को अन्य दिव्यांगजन से भरा जाए ना कि सामान्य से
(3) समस्त प्रकार के चुनाव में दिव्यांगजनों को राजनीति में आरक्षण दिया जाए
(4) अंत्योदय राशन कार्ड समस्त दिव्यांग जनों के बनाए जाए
( 5) प्रधानमंत्री आवास में दिव्यांग जनों को प्राथमिकता से आरक्षण दिया जाए
( 6) दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 का पूर्ण क्रियान्वयन किया जाए
ज्ञापन देते समय अध्यक्ष आनंद मालाकार रीना गुगल मध्य प्रदेश विकलांग मंच खंडवा, अध्यक्ष विजय बिल्लौर, मनीषा गौर दिव्यांग गतिशक्ति सेवा समिति खण्डवा, रविन्द्र चौहान मंजू तंवर, अशोक पटेल अखिलेश गुर्जर प्रगति दिव्यांग सेवा समिति खण्डवा, संदीप पटेल शांति दिव्यांग सामाजिक सेवा संस्थान भोजाखेड़ी एवं अन्य सदस्य मुकेश महाजन, अजय पाल, पिंकी दीदी, राधिका मालाकार, पुष्पक बैरागी, मुस्ताक खान, सुरेश भाई, ममता दीदी, शामिल हुए