महोली में सड़क हादसा कोयले से भरा ट्रक वैन पर पलटा, हादसे में एक की मौत
चर्चा आज की
सीतापुर महोली तहसील के नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कोयले से भरा एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर एक वैन पर पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।




सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में ट्रक से भरा कोयला पूरी सड़क पर फैल गया। इससे वहां लंबा जाम लग गया।
प्रशासन ने आधा दर्जन जेसीबी मशीनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से कोयला हटाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
